आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष पर्यटकों को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दी श्रद्धांजलि

Hanumangarh News

Congress Committee Tribute Paid: हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार देर शाम को कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दाेष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। जंक्शन के मुख्य बाजार में निकाला गया कैंडल मार्च शहीद भगतसिंह चौक पर सम्पन्न हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, इन्कलाब जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए व व दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम के आतंकी हमले में दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की। Hanumangarh News

कांग्रेसजनों ने निकाला कैंडल मार्च

Punjab: 48 घंटे में देश छोड़ने के अल्टीमेटम के बाद भारत छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिक

डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला हमारे देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है। यह हमला केवल जान लेने तक सीमित नहीं, बल्कि देश के सामाजिक ताने-बाने पर चोट है। ये भारत को धर्म के आधार पर तोड़ने की कोशिश है। पाकिस्तान की इस घटना के पीछे साजिश है और इस बार उसने सीधे तौर पर भारत की आंतरिक एकता को निशाना बनाया है। हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है। किसी सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है। भाषण के माध्यम से नहीं ठोस कार्यवाही करके आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में केन्द्र सरकार को विपक्ष को भी विश्वास में लेना चाहिए, सरकार जो भी कदम उठाए, उसमें विपक्ष को साथ लेना चाहिए, ताकि एकजुटता का संदेश जाए और दुश्मन की साजिश नाकाम हो। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं जम्मू-कश्मीर की सरकार को चाहिए कि वह हर संभव सहायता पीड़ितों को प्रदान करे।

शोक संतप्त परिजनों के प्रति प्रदर्शित की एकजुटता | Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा देश सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हम मिलकर इसे हराएंगे। विरोध-प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष करणी सिंह राठौड़, बदरूदीन टाक, जगदीश राठौड़, जयदेव भिड़ासरा, महामंत्री मनोज सैनी, गुरदीप सिंह चहल, आशाराम बड़गुजर, मनोज बड़सीवाल, इशाक खान, प्रवक्ता अश्विनी पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, कृष्ण पेन्टर, संगरिया विधायक प्रतिनिधि अरविन्द पूनिया, सचिव सुभाष घोटिया, रणवीर सिहाग, विजेन्द्र साईं, लोकेन्द्र भाटी, बलराज सिंह, मोहम्मद हुसैन खोखर, हरी सैनी, गुरविन्द्र शर्मा, ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, विधि विभाग अध्यक्ष विजय गोंद, चेतराम खीचड़, जावेद टाक, इन्द्र पूनिया, प्रकाश जैन, सेवादल से जयपाल गिरी, मामराज परिहार, बंशीलाल,

खुशी अमलानी, रामनिवास वर्मा, जितेन्द्र नगराना, सुमित वर्मा, अमित सहू ढाणी लाल खां, देशराज बागड़ी, विकास सैनी, गोपाल कृष्ण, गुरदीप सिंह सरपंच माणकसर, पदम सिंह राठौड़, कुलवंत सिंह, अनूप चौधरी, सुखप्रीत सिंह, पालसिंह रामपुरिया, जगदीश जांदू, ओमप्रकाश सैनी, संजय जांदू, विजय टाक, शंकर जैदिया, ओम सोनी, यादविन्द्र शर्मा, विनोद जाखड़ नौरंगदेसर, कर्मसिंह रतन, अनिश टाक, सन्नी रैगर, रवि रैगर, विरेन्द्र सिसोदिया, नरपत, इशाक चायनाण, मोहम्मद हनीफ, कान्ता लाडवा, आसनदास, डॉ. शहनाज पठान, रणवीर लोहरा, अनिल गोदारा, मोहनलाल इन्दलिया, सुरेन्द्र खटीक, चरणजीत सिंह, रिंकू, मनीष, कुणाल, शाहरूख कुरैशी, गंगाराम, अमजद खान प्रधान, तारिफ खान, गोविन्द रैगर, मुकेश देहडू, रोहित स्वामी सरपंच सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। Hanumangarh News

कॉलोनीवासियों के लिए जी का जंजाल बना सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य