रानियां। (सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा) नगर के वार्ड नंबर 5 के सचखंडवासी हजारा राम इन्सां पुत्र सांझा राम इन्सां की श्रद्धांजलि नामचर्चा शुक्रवार को नगर के सतगुरु धाम में संपन्न हुई। श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास ने इलाही नारा बोलकर किया। इसके पश्चात कविराजों ने मानवता जीवन की महत्ता व चेतावनी प्रथाए भजन-शब्द बोलकर सुनाए। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने ध्यानपूर्वक सुना। बता दें कि हजारा राम इन्सां ने बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी।
यह भी पढ़ें:– भाखड़ा प्रणाली की नहरों का रेगुलेशन तय
उनकी पांच पीढ़ियां डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई है और पूरा परिवार पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यो में हमेशा अग्रणी रहता है। नामचर्चा की समाप्ति पर सचखंडवासी के परिजनों की ओर से 7 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस अवसर पर जयदयाल इन्सां, पूर्व विधायक रामचंद कंबोज, पूर्ण चंद इन्सां, मुंशीराम इन्सां, मदन लाल, नरेश कुमार, महेंद्र इन्सां, पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह, तरसेम इन्सां, बाबू राम इन्सां, राजकुमार पोपली, नरेश जैन सचखण्डवासी के परिजन व साध संगत भी उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।