कुछ आत्माए मरने के बाद भी दुसरो का भला करके जाती है, नमन है ऐसी रूहों को: शिव शंकर

Kaithal News
Kaithal News : कुछ आत्माए मरने के बाद भी दुसरो का भला करके जाती है, नमन है ऐसी रूहों को : शिव शंकर

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Naamcharcha: सचखंडवासी व नेत्रदानी बहन सुदेश इन्सां के नामित नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व् मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में आयोजित हुई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध संगत व रिश्तेदारों ने पहुंचकर नेत्रदानी सुदेश इंन्सा को अर्पित की। नामचर्चा के अंत में सेवा संघ समिति (कैथल में नेत्रदान संस्था) ने नेत्रदानी के परिवार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक वेद इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। कविराजों ने भजनों के माध्यम से मानव जीवन के बारे में चेतावनी भरे शब्द लगाकर महिमा का गुणगान किया। Kaithal News

नामचर्चा के दौरान 85 मैंबर खरैती लाल इंन्सा ने कहा कि बहन सुदेश इन्सां पिछले दिनों अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणो में सचखंड जा विराजी थी। पूज्य गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से उनके परिजनों ने माता की इच्छानुसार मरणोपरांत नेत्रदान कर मानवता भलाई के महान कार्यों में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि बहन जी सुबह सवेरे ही डेरे में आ जाती थी और यहाँ हर प्रकार की सेवा में सहयोग करती थी। बहन जी खुद तो राम नाम से जुडी हुई थी ही इसके साथ उन्होंने आगे पुरे परिवार को इंसानियत के मार्ग के साथ जोड़ा।

बॉक्सनामचर्चा में परिजनों को सम्मानित करने पहुंचे नेत्रदान संस्था सेवा संघ कैथल के प्रमुख शिव शंकर ने कहा कि जो जीवात्मा अपने सतगुरु के बताये मार्ग पर चलती है उनका जीवन दुसरो से अलग होता है। वे इस संसार में रहते हुए तो मानवता का भला करते ही मरणोपरांत भी वे दुसरो के काम आते है। नेत्रदान करके किसी की अंधियारी जिन्दगी में उजाला करना कोई छोटी बात नहीं है। निसंदेह बहन जी एक सचखंडवासी है जो ऐसा महान कार्य करके गयी है। इस शरीर की सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हमने मानव जीवन में आकर इंसानियत का कितना भला किया। सेवा और सिमरन ही है जिससे मनुष्य के अंदर इंसानियत की सोच जागृत होती है। मै हमारी पूरी टीम की और से बहन सुदेश इंन्सा को नमन करता हूँ और इनके परिजनों को भी साधुवाद कहता हूँ। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– HBSE 10th Result Out: हरियाणा में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट