Tribute Paid: मलोट (सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट के अथक सेवादार तेजपाल सेठी इन्सां की धर्मपत्नी व जोन नम्बर 5 की प्रेमी समिति की सेवादर एकता इन्सां व सेवादार सुनील इन्सां की माता दर्शना रानी इन्सां, निवासी सूरजा राम मार्केट मलोट के मरणोपरांत श्रद्धांजलि समारोह के तौर पर नामचर्चा एडवर्डगंज गैस्ट हाऊस में करवाई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक पे्रमी सेवक अनिल कुमार इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। Malout News
परिवार ने बांटा 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन | Malout News
नामचर्चा में 85 मैंबर पंजाब, रिश्तेदारों, गणमान्यजनों व भारी तादाद में साध-संगत ने पहुंचकर दर्शना रानी इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परिजनों ने मानवता भलाई के कार्य करते हुए 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया। 85 मैंबर भुपेन्द्र सिंह इन्सां ने कहा कि परिवार द्वारा मानवता भलाई के कार्याें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। परिवार ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जहां दर्शना रानी इन्सां के मरणोपरांत उनकी आंखें दान की, वहीं मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान कर महान कार्य किया है।
इस मौके परिजनों व रिश्तेदारों में अंश इन्सां, शगन लाल सेठी इन्सां, मदन लाल सेठी इन्सां, चन्द्र मोहन सेठी इन्सां, जगदीश चानना इन्सां, रचना इन्सां, विक्रम इन्सां, राहुल, अमित विज, नीलम मक्कड़, पूनम सेठी इन्सां, किरन सेठी इन्सां, 85 मैंबर पंजाब रिंकू इन्सां, सतीश हांडा इन्सां, बलविन्द्र सिंह इन्सां, 85 मैंबर राजस्थान योगेश चुघ इन्सां, नरेश ग्रोवर इन्सां, 85 मैंबर किरन इन्सां, सुनील फुटेला इन्सां, सोहन चौधरी इन्सां, आग्या कौर इन्सां, नीशा इन्सां सहित अन्य मौजूद थे। Malout News
Body Donation: हिसार की बहन राम देवी इन्सां मरकर भी इंसानियत की सेवा के काम आई!