11 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
रामां मंडी/बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान/पुशपिन्द्र/सतीश जैन) बीते दिनों अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे दर्शन सिंह इन्सां (65) गांव तिगड़ी (हरियाणा), जो पिछले लम्बे समय से रामा मंडी में रह रहे थे, नमित नामचर्चा वीरवार को रामा मंडी के शांति हॉल में हुई। दर्शन सिंह डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां और ब्लॉक बालियांवाली के 25 मैंबर गुरबख्शीश सिंह इन्सां के बहनोई थे। नामचर्चा मौके कविराजों ने शब्द बोले और गुरप्रीत सिंह इन्सां 15 मैंबर ब्लॉक रामा नसीबपुरा ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए परिजनों ने 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा।
यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा की तरफ से आई बड़ी जानकारी, जल्दी पढ़ें
इस मौके चेयरमैन राम सिंह इन्सां मैंबर साध-संगत राजनीतिक विंग ने श्रद्धांजलि भेंट करते कहा कि एक दिन यहां से सभी ने जाना है लेकिन मानवीय जिंदगी का जो मनोरथ है, उसे सचखंडवासी दर्शन सिंह इन्सां ने बाखूबी पूरा किया। उन्होंने बताया कि दर्शन सिंह इन्सां ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। वह डेरा सच्चा सौदा में निगरानी समिति में सेवा करते रहे और अन्य मानवता भलाई के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे। डेरा सच्चा सौदा से सेवादार मोहन लाल इन्सां ने संबोधित करते कहा कि दर्शन सिंह इन्सां ने नाम की अनमोल दात प्राप्त की हुई थी और वह बहुत ही नेक स्वभाव के मालिक थे।
उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह सेवा और सुमिरन करते हुए ओड़ निभा गए। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा का अथक सेवादार है। राजस्थान के 45 मैंबर योगेश इन्सां ने कहा कि दर्शन सिंह इन्सां के इस दुनिया से चले जाने से परिवार को कभी भी पूरा नहीं होने वाला घाटा पड़ा है। उन्होंने राजस्थान राज्य की समूूह साध-संगत की तरफ से परिवार से हमदर्दी प्रकट की। साध-संगत राजनीतिक विंग के मैंबर छिन्द्रपाल इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी दर्शन सिंह इन्सां गरीब जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर देने, गरीबों का ईलाज करवाने, जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी करवाने आदि जैसे डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों में ब्लॉक रामा नसीबपुरा की साध-संगत के साथ मिलकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
उन्होंने नामचर्चा में पहुंचे रिश्तेदार, सगे-संबंधी, साध-संगत का परिवार की तरफ से धन्यवाद किया। नगर कौसिंल रामा के प्रधान कृष्ण कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि दर्शन सिंह इन्सां नेक स्वभाव के मालिक थे और सभी से स्नेह करते थे। उन्होंने कहा कि बिछुड़ी रूह को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम भी मिलकर उनकी तरह मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान दें। उन्होंने परम पिता परमात्मा से अरदास की कि परिवार को हिम्मत दें और बिछुड़ी रूह को अपने पावन चरण कमलों में निवास बख्शें। नामचर्चा की कार्यवाही ब्लॉक रामा नसीबपुरा के भंगीदास राज कुमार इन्सां ने चलाई। इस मौके पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से 45 मैंबर, जिला बठिंडा के विभिन्न ब्लॉकों से बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।