जाखल (तरसेम सिंह)। गांव जाखल के सेवादार तेज सिंह इन्सां, होशियार इन्सां व जनक इन्सां की माता पन्मेशरी पिछले दिनों मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके नमित नामचर्चा आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत व रिश्तेदारों ने शिरकत कर। श्रद्धा के फुल अर्पित किए। नामचर्चा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की ओर से शरीरदानी माता पन्मेशरी इन्सां के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भंगीदास हंसराज इन्सां एवं 15 मेंबर देवेंद्र कक्कड़ ने बताया कि शरीरदानी पन्मेशरी इन्सां ने जीते जी तो अपना पूरा जीवन मानवता भलाई कार्यों में लगाए रखा, बल्कि मरणोपरांत अपना शरीरदान कर डेरा सच्चा सौदा के स्वर्णिम इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया।
आज उनके परीवार से अनेकों जीव डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहते हैं। जाखल ब्लॉक 15 मेम्बर जगदीश इन्सां ने कहा कि गांव की साध-संगत शरीरदानी पन्मेशरी के परिवार की सदैव ऋृणी रहेगी, जिन्होंने मरणोपरांत भी अपना पार्थिव शरीर मानवता के लेखे लगाया। नामचर्चा में 15 मेंबर चंद सिंह, 25 मेंबर सदस्य, ब्लॉक 15 मेंबर सदस्य, सुजान बहनें व अन्य साध-संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।