परिजनों ने 11 गरीब परिवारों को बांटा राशन
सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण, टोहाना। टोहाना से शरीरदानी बिमला इन्सां को नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें साध-संगत व गणमान्यजन लोगों ने नामचर्चा में पहुंचकर बिमला इन्सां को श्रद्धांजलि दी। बिमला इन्सां 5 नवम्बर को अपने स्वसों की पूंजी को पूरा करते हुए मालिक के चरणो में जा समाई थी और उन्होंने पहले ही अपना फार्म भरा हुआ था व शरीरदान की इच्छा जताई थी जिस पर परिवार जनों ने मरणोपरांत उनका शरीर दान करवाया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा से रामपाल इन्सां व ब्लाक भंगीदास नरेंद्र इन्सां ने बताया कि 6 नवम्बर को डेरा सच्चा सौदा की मुहिम के तहत बिमला इन्सां का शरीरदान किया गया था जो मेडिकल रिसर्च में बहुत बड़ा योगदान देगा। इस दौरान बेटा बेटी एक समान अधिकार के तहत उनकी बेटी सुमन, सुनीता, ललिता, व बहू रितु ने अर्थी को कंधा भी दिया था।
शरीरदानी बिमला इन्सां के नामित नाम चर्चा का आयोजनसोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रतिया रोड पर स्थित संत रविदास धर्मशाला में किया गया। डेरा सच्चा सौदा से रामपाल इन्सां ने कहा कि बिमला इन्सां ने जहां जीते जी मानवता भलाई कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लिया, वहीं मरणोपरांत भी अपना शरीरदान कर गए। उन्होंने कहा कि परिवारजनों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा की इस मुहिम को अपनाया और शरीरदान करवाया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी जहां जीते जी समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं, वही मरणोपरांत भी अपनी मिसाल कायम कर जाते हैं। जिसमें बिमला इन्सां भी शामिल हो गई है। इस अवसर पर परिजनों ने 11 गरीब परिवारों को राशन भी दिया गया। वही नाम चर्चा के उपरांत डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेदारों द्वारा शरीरदानी बिमला इन्सां के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया व उनका हौसला बढ़ाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।