25 परिवारों को दिया राशन, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ओढ़ां/ सरसा, राजू। रोड़ी ब्लॉक के गांव खैरेकां निवासी सचखंडवासी भगवान दास इन्सां के नमित मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत, 85 मेंबर तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 64 वर्षीय भगवान दास इन्सां बीती 23 नवंबर को सचखंड जा विराजे थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे हेतु दान कर दी थी। आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने ‘की भरोसा इस दम दा करे, ‘हुण संतां दी गल्ल ना मन्ने, ‘ए जन्म दोबारा नहीं लभणा सहित अनेक चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म की सार्थकता बयान की।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए पवन इन्सां ने कहा कि भगवान दास इन्सां ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर अपने परिवार के साथ-साथ अनेक लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। उन्हें जब भी सेवा कार्य का कोई संदेश आता तो वे हमेशा तत्पर रहते। उन्होंने लंबे समय तक शाही दरबार में पानी समिति की सेवा भी की। वे जीते जी तो मानवता भलाई कार्यांे में अग्रणी रहे ही बल्कि मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा वो महान कार्य कर गए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। 85 मेंबर अमरजीत इन्सां ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो जीव महान होते हैं जो सतगुरु के नाम से जुड़कर मानवता की सेवा में समर्पित हो जाते हैं। प्रेमी भगवान दास इन्सां भी ऐसे इंसान थे जिन्होंने जीते जी तो सेवा की ही बल्कि इस संसार से रुखस्त होने के बाद भी अपने शरीर को मानवता के हित में समर्पित कर गए। अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में सचखंडवासी को महादानी बताया। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को श्रवण किया। इस दौरान शरीरदानी के परिवार को ब्लॉक कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने कहा कि सचखंडवासी भगवान दास इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा में दृढ़ आस्था रखता है। ब्लॉक में प्रेमी भगवान दास इन्सां की कमी हमेशा महसूस होगी।
25 परिवारों को मिला राशन, पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश
शरीरदानी भगवान दास इन्सां की याद में उनके परिजनों ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए परहित के कार्य किए। नामचर्चा के दौरान परिवार की ओर से 25 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने के साथ-साथ 15 पौधे भी लगाए गए। इस कार्य पर उपस्थितजनों ने उक्त परिवार के इस समाजसेवी कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेमी भगवान दास इन्सां की देह जहां मेडिकल शोध कार्यांे के लिए काम आई तो वहीं परिजनों ने भी उनकी याद में राशन वितरण व पौधारोपण कर एक बड़ा संदेश दिया।
रक्तदान महादान
हिसार के निजी अस्पताल में उपचाराधीन मरीज के लिए खून की आवश्यकता होने पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मनोज पपरेजा इन्सां ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का फर्ज निभाया। मनोज पपरेजा इन्सां ने मंगलम ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए वह समय समय पर रक्तदान करता रहता है।