श्रद्धांजलि नामचर्चा के पश्चात परिजनों ने 9 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
-
ब्लॉक कमेटी ने पारिवारिक सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नेत्रदानी व शरीरदानी धर्मपाल इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप वीरवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सरसा-कल्याण नगर ब्लॉक के जिम्मेवारों, साध-संगत के अलावा उनके रिश्तेदारों, सगे संबंधियों ने शिरकत की। श्रद्धांजलि नामचर्चा के समापन अवसर पर परिजनों की ओर से 9 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन बांटकर सचखंडवासी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सरसा ब्लॉक कमेटी की ओर से पारिवारिक सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
धालीवाल पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत जोन भंगीदास संजय इन्सां ने इलाही नारा लगाकर किया। इसके पश्चात कविराज भाईयों ने अनेक चेतावनी प्रथाए भजनों के माध्यम से मनुष्य जीवन का सार बताया। तत्पश्चात यूथ 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां व सुरेश इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शरीरदानी व नेत्रदानी धर्मपाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा के निष्ठावान व दृढ विश्वासी सेवादार थे और परिवार के साथ हमेशा पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 135 मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहते थे। आज भी उनके पुत्र हैप्पी गिरधर इन्सां सरसा ब्लॉक में 15 मैम्बर की सेवा कर रहे हैं।
मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहते थे धर्मपाल इन्सां: सोनी इन्सां
ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सचखंडवासी धर्मपाल इन्सां जहां जीते जी मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहते थे। वहीं मरणोपरांत भी शरीरदान व नेत्रदान का महान कार्य कर गए। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं वहीं श्रद्धांजलि समारोह में भी उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की है। जोकि बहुत बड़ी बात है। इस मौके पर उनके भाई मुरारी लाल गिरधर, बंसी गिरधर, पुत्र हैप्पी गिरधर इन्सां, नरेश गिरधर इन्सां, 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां, सुरेश इन्सां, भूवनेश इन्सां, मीना इन्सां, आशा इन्सां, सुनीता इन्सां व सरसा ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्य व साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।