गुहला चीका (सतेन्द्र कुमार)। गुहला चीका जिला कैथल (हरियाणा) निवासी सचखंडवासी सुरेश इन्सां सुपुत्र श्री सोमनाथ इन्सां के नमित नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने नाम व चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा ये बताया कि मनुष्य जन्म सर्वश्रेष्ठ जन्म है, जिसमें इंसान पूर्ण गुरु की सोहबत कर भक्ति इबादत के जरिए स्वयं का उद्धार कर सकता है। सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए ब्लॉक के ब्लॉक भंगीदास ने कहा कि सुरेश ने जीते-जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही अपितु मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंंने कहा कि सुरेश इन्सां सेवा कार्यां में हमेशा अग्रणी रहते थे। नामचर्चा के समापन अवसर पर पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए तो वहीं समस्त साध-संगत ने नाम-सुमिरन कर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सुरेश इन्सां के परिजनों ने 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। नामर्चा में उपस्थित पंजाब हरियाणा की 45 मैंबर कमेटी, ब्लॉक गुहला, ब्लॉक चीका के 15 मैंबर कमेटी के अलावा साध-संगत मौजूद थी। आपको बता दें कि सुरेश इन्सां 14 अगस्त को सचखंड जा विराजे थे। सुरेश इन्सां की मृतक देह यूपी के भारत आर्युवेद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर मुज्जफरनगर भेजी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।