इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2025-26 के लिए हुए ट्रायल, प्रदेशभर से 300 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

Sirsa News
ट्रायल में विजेता खिलाड़ी।

India Taekwondo Federation Cup 2025-26: सरसा (सच कहँू न्यूज)। इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2025-26 हेतु हरियाणा ओपन सलेक्शन ट्रायल (लड़के व लड़कियां) प्रक्रिया शनिवार को शाह सतनाम जी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम सिरसा में शुरू हुई। ताइक्वांडो स्पोट्र्स वेलफेयर एसोएिशन सिरसा की ओर से आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में किड्स, सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर तथा पैरा (क्योरुगी व पूमसे) कैटेगरी में खिलाडिय़ों ने अपने ट्रायल दिए। Sirsa News

पहले दिन 18 जिलों से 300 खिलाडिय़ों ने विभिन्न आयु वर्ग में ट्रायल दिए। इनमें 180 पुरुष व 120 महिला खिलाड़ी शामिल रहे। पहले दिन हुए अंडर-41 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा का हर्षित प्रथम, पंचकुला का समर कक्कड़ द्वितीय व रोहतक का जतिन व पलवल मोहित संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा। वहीं अंडर-45 किलोग्राम भार वर्ग में करनाल का सिद्धार्थ पहले, फरीदाबाद का दक्ष गुलिया दूसरे स्थान पर रहा। जबकि सिरसा का इश्मीत व लवदीप संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे।

वहीं इससे पहले ट्रायल प्रक्रिया का शुभारंभ शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल वार्डन सुनील इन्सां, स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां द्वारा किया गया। जबकि पहले दिन के सायं कालीन सत्र में गुसाईयाना के सरपंच रघुवीर सिंह, कागदाना के पूर्व सरपंच सुनील कुमार, कृषि विभाग से एडीओ सुनील कुमार उपस्थित हुए और खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। प्रथम दिन ट्रायल प्रक्रिया फेडरेशन के हरियाणा सचिव विनोद सैनी, टेक्निकल डायरेक्टर राजपाल, गुरुग्राम से मनोज, हिसार से नीरज, सिरसा से रविंद्र कुमार, सोनीपत से मनोज देशवाल सहित अन्य प्रशिक्षकों की अगुवाई में संपन्न हुई। Sirsa News

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के 49 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी टॉप-10 में पाया स्थान