21 से 26 जून तक बैंगलोर में होगी वाटर पोलो चैंपियनशिप
- ट्रायल में प्रदेशभर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
- 22 मई से एमएसजी भारतीय खेल गाँव में अभ्यास करेंगे चयनित खिलाड़ी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 76वीं सीनियर नेशनल वाटर पोलो चैम्पियनशिप-2023 के लिए महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल रविवार को MSG Bhartiya Khel Gaon में संपन्न हुए। ट्रायल में प्रदेशभर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न टीमों के बीच मैच करवाए गए और प्रदर्शन के आधार पर नेशनल टीमों में खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह जानकारी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल खत्री ने दी।
वाटर पोलो में बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए एसोसिएशन प्रयासरत : अनिल खत्री
उन्होंने बताया कि ट्रायल में महिला और पुरुष वर्ग की वाटर पोलों की सीनियर नेशनल टीमों में 16-16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों का 22 मई से MSG Bhartiya Khel Gaon में हेड कोच कै. गूगन सिंह के मार्गदर्शन में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने सहित सभी सुविधाएं एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस कैंप में खिलाड़ियों को खेल की बेहतरीन तकनीक सिखाने के साथ-साथ उनकी कमियों को भी दूर किया जाएगा। इसके पश्चात दोनों टीमें 21 जून से 26 जून 2023 तक बैंगलोर (कर्नाटक) में होने वाली 76वीं सीनियर नेशनल वाटर पोलो चैंपियनशिप में हरियाणा का नेतृत्व करेंगी।
खत्री ने बताया कि हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन प्रेसीडेंट भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में स्विमिंग खेल को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट रवि शिंगारी, एग्जीक्यूटिव मैंबर सुरेश जूम, सरसा स्विमिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कै. गूगन सिंह, विकास कोच, प्रवीण कोच, धनराज, स्विमिंग आॅगेर्नाइजिंग सेक्रेटरी मलूक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान छाए