दिल्ली से आया एटीआर प्लेन हुआ लैंड, रनवे पर दिया वॉटर सैल्यूट
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar Airport News: शुक्रवार को हरियाणा के पहले हिसार एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। दोपहर 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा। 70 सीटर इस विमान के एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां रन-ने पर ही अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का स्वागत किया। इसके बाद विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में चारों ओर चक्कर लगाए। Hisar News
करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया
अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद आॅनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वही हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का आॅफिस तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।
पीएम मोदी 14 को करेंगे हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ | Hisar News
चंडीगढ़। Chandigarh News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस संबंध में एलाइंस एयरलाइंस द्वारा सफल एयर ट्रायल आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शून्य काल में सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम पुलिस की पहल, क्यूआर कोड स्कैन कर दे सकेंगे फीडबैक