नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कुत्तों के काटने की ( New Delhi Police) बढ़ती घटनाओं की समस्या पर विजय गोयल की ओर से बुलाई गई संगोष्ठी में भारी हंगामा हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगोष्ठी आयोजकों में हाथापाई हो गई। इस दौरान पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख बीचबचाव किया।
क्या है मामला
आपको बता दें कि विजय गोयल ने लोक अभियान संस्था की तरफ से आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली-एनसीआर समेत बंगलूरू, मुंबई व देश के दूसरे हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे। कुत्तों की समस्या का समाधान निकालने के लिए कांस्टीट्यूशन क्लब में पशु प्रेमियों के एक समूह की महिला ने माइक छीनकर बोलने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों गुट एक दूसरे पर ऐसे बेकाबू हुए कि दोनों तरफ की दो महिलाओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ भी जड़ दिए। बाद में पुलिस ने बीचबचाव किया।