गिलगित (एजेंसी)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) क्षेत्र गिलगित में मुहर्रम के दौरान दो धार्मिक समूहों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दोनों समूहों के बीच झड़प तब शुरू हुई जब गिलगित-बाल्टिस्तान के शीर्ष शिया नेता आगा राहत हुसैन अल-हुसैनी मुहर्रम की शुरूआत में खोमर चौक पर एक धार्मिक झंडा फहरा रहे थे। झड़प में शिया समुदाय के दो लोगों की मौत हो गयर और 17 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान सैयद इकरार हुसैन (25) और मोहम्मद अली (15) के रूप में हुई है। गोलीबारी में 17 लोग घायल भी हुए हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद खान ने कहा कि मुट्ठी भर बदमाश शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगले दो सप्ताह के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।