हरियाली: साध-संगत ने किया पौधारोपण

Tree Planting, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों की साध-संगत ने पौधारोपण किया

 

सरसा (सच कहूँ न्यूज)।

पर्यावरण दिवस पर आज डेरा सच्चा सौधा की साध-संगत ने विभिन्न राज्यों में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। साध-संगत हर साल अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगाती है और कई सालों तक उनकी संभाल भी करती है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में साध-संगत ने नामचर्चा घरों व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। उत्तर प्रदेश में जिला मुजफ्फनगर, गाजियाबाद, राजस्थान में हनुमानगढ़ व गंगानगर, हरियाणा में सरसा, हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, दिल्ली में मुस्तफाबाद, पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब, अबोहर, जैतो, दोदा में साध-संगत द्वारा पौधे लगाए गए।

डेरा सच्चा सौदा की सी. वाईस चेयरपर्सन शोभा इन्सां ने जानकारी देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें हमेशा मानवता भलाई और पर्यावरण कल्याण की शिक्षा दी है, उन्ही की प्रेरणा पर चलते हुए आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य राज्यों में साध-संगत ने पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी साध-संंगत ने पौधे लगाए हंै। उन्होंने कहा कि साध-संगत पौधे लगाने के साथ-साथ कई सालों तक इनकी संभाल भी करती है।

डेरा सच्चा सौदा के नाम दर्ज हैं पौधारोपण के लिए चार विश्व रिकॉर्ड

Tree Planting, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG

शोभा इन्सां ने बताया कि अब तक डेरा सच्चा सौदा के नाम पौधारोपण के लिए चार विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं और साध-संगत अब तक 4 करोड़ से अधिक पौधे लगा चुकी है। वर्ष 2009 से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के सफर के तहत डॉ. एमएसजी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा अब तक 4 करोड़ 18 लाख 94 हजार 527 पौधे रोपित किए जा चुके हैं तथा उनकी सार-संभाल का सिलसिला लगातार जारी है।

पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में अब तक चार विश्व रिकॉर्ड भी डेरा सच्चा सौदा के नाम हैं जिनमें एक दिन में सर्वाधिक 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए। दूसरे रिकॉर्ड में 15 अगस्त 2009 को 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने के लिए, तीसरा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2011 को मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करके बनाया तथा चौथा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2012 को मात्र 1 घंटे में साध-संगत ने 20 लाख 39 हजार 747 पौधे लगाकर बनाया।

साध-संगत पौधे लगाती रहेगी: शोभा इन्सां

डेरा सच्चा सौदा की सीनियर. वाईस चेयरपर्सन शोभा इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें हमेशा मानवता भलाई और पर्यावरण कल्याण की शिक्षा दी है, उन्ही की प्रेरणा पर चलते हुए आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली व अन्य राज्यों में साध-संगत ने पौधा रोपण किया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।