‘आम आदमी के सपने को साकार कर रहा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक’

Kairana News
Kairana News: 'आम आदमी के सपने को साकार कर रहा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक'

गांव कण्डेला में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित वृक्षारोपण सह सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे सीडीओ व महाप्रबंधक | Kairana News

  • बैंक द्वारा जिले के आठ स्वयं सहायता समूहों को वितरित किये गए 48 लाख रुपये के ऋण चेक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज के प्रांगण में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की ओर से वृहद वृक्षारोपण सह सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय कुमार तिवारी, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक जेपी अग्रवाल व अनिल कुमार गौतम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रेमचंद व क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ खान द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। Kairana News

इस दौरान सीडीओ एवं अन्य अतिथियों ने जिले के आठ स्वयं सहायता समूहों को 48 लाख रुपये के ऋण चेक वितरित किये। इसके अलावा, दो आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-एजुकेशन किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक बनाने हेतु जादू के शो का आयोजन किया गया, जिसमें मुरादाबाद से अपनी टीम के साथ पहुंचे प्रख्यात जादूगर ‘मिस्टर इंडिया’ ने जादू के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को बैंक द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्रॉड से होने वाले वित्तीय नुकसान के बारे में अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ खान ने ग्रामीणों को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में बैंक से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन उप-क्षेत्रीय प्रबंधक अभिलेख सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान प्रदान करने के लिए कॉलेज प्रधानाचार्या मोनिका देवी व स्थानीय शाखा प्रबंधक नकुल नरवाल तथा उनकी टीम का हार्दिक आभार ज्ञापित किया। इससे पूर्व चौधरी मानसिंह राजकीय इण्टर कॉलिज के प्रांगण एवं खेल मैदान में कुल 200 छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किये गए। इस अवसर पर विवेक चौहान, सुनील कुमार, सुधीर काम्बोज, अनुभव गोयल, आशीष चौधरी, प्रभुराम, शालू पांचाल, रामवीर सिंह, अंकुर कुमार, रोहित चौहान, प्रमोद चौहान, राहुल कोरी, आशीष कोरी, कविता देवी, प्रदीप स्वामी आदि उपस्थित रहे। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल व हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र गिरी भी मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ब्रिक्स सभी विषयों पर सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है: पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here