पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
सच कहूँ न्यूज-सुुधीर अरोड़ा
अबोहर। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे 133 मानवता भलाई कार्यों का कारवां लगातार जारी है। इन्हीं कार्यों से प्रेरित डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु परिवार द्वारा एक अनूठे कार्य की मिसाल पेश करते हुए। विवाह के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी डेरा सच्चा सौदा की प्रांतीय कमेटी के कृष्ण लाल जेई इन्सां की बेटी इंजी. समरिता इन्सां की शादी हिसार कैंट निवासी कैप्टन अजीत कुमार इन्सां के साथ डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी धाम सरसा में आयोजित नामचर्चा के दौरान दिलजोड़ माला डालकर सम्पन हुई, जिसकी खुशी में दोनों परिवारों के सदस्यों द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से प्रेरित होकर स्थानीय सुभाष नगर स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक जिम्मेवारों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर नवदम्पति परिवार के सदस्य रिश्तेदार ब्लॉक कमेटी सदस्य दुली चन्द इन्सां, गुरदीप पटवारी, ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह इन्सां,सतीश बजाज इन्सां, राम प्रताप नोखवाल इन्सां, गुरपवित्र इन्सां ,मोहन लाल इन्सां व अजीत इन्सां, राम कुमार इन्सां,महावीर प्रसाद,दरिया सिंह, धनपत सिंह ,प्रीतम सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अब तक लाखों की संख्या में कर चुके हैं पौधारोपण
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक मिसाल कायम कर दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अब तक लाखों पौधें लगा चुके हैं, जिसका रिकॉर्ड वर्ल्ड आॅफ गिनीज बुक में दर्ज है।
पौधे लगाते ही नही बल्कि बच्चों की तरह करते है संभाल
रामप्रताप नोखवाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में समूह संगत खुशी इत्यादि अवसर पर नेक समाज भलाई कार्य कर खुशियां बटोरना नही भूलती। इस तरह पौधारोपण भी किया जाता है।
डेरा श्रधालु पौधारोपण ही कर नही छोड़ते बल्कि पौधों की बच्चों की तरह बड़े होने तक संभाल भी करते है, जिससे वातावरण शुद्ध रहने के साथ हरियाली छाए रहने से पृथ्वी का दृश्य सुंदर नजर आता है। पौधारोपण वर्तमान समय मे हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। ताकि बढ़ते प्रदुषण को कंट्रोल किया जा सके और हम साफ-सुथरे पर्यावरण में सांस ले सके। हमें अपने जीवन में ऐसे अवसर पर पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।