अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मलोट रोड स्थित नन्हीं दुनिया स्कूल (Nanhi Duniya School) हर बार कुछ अलग करने के प्रयास में रहता है, ताकि बच्चों को कुछ नया सीखने को मिले और बच्चे अपने जीवन में उसे उतार कर अपना जीवन सवार सकें। इसी के साथ नन्हीं दुनिया स्कूल में पौधे लगाओ पॉल्यूशन भगाओ की एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें कक्षा एलकेजी के बच्चे अपने-अपने घर से एक-एक पौधा लेकर आए और अपने स्कूल को सुंदर और पर्यावरण से सुरक्षित बनाया। बच्चों ने सीखा की पौधों को कैसे लगाया जाता है और उनका ध्यान कैसे रखा जाता है।
अगर हम पौधे लगाएंगे तो ही हमारा आने वाला जीवन सुरक्षित हो सकता है। इस एक्टिविटी के दौरान क्लास टीचर ने बच्चों की हेल्प की और उनके साथ पौधे लगवाए इस एक्टिविटी को लेकर बच्चों के मन में बहुत उत्साह तथा जोश था क्योंकि उन्हें कुछ नया सीखने और नया करने को मिला। Abohar News
फाईल फोटो- कॉन्सेप्ट साइंस चेम्प स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन