इंग्लैंड से स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. उज्जवल देब नाथ तीन दिनों तक गंगा अस्पताल में करेंगे कूबड़ से पीड़ित बच्चों की सर्जरी
-
हरियाणा में जन्म से कूबड़ का इलाज केवल हिसार में होगा उपलब्ध
-
सर्जरी के बाद की टेढ़ी कमर हो जाएगी सीधी
सच कहूँ/सरदाना, हिसार। हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा में पहली बार जन्म से कूबड़ व टेढ़ी कमर के बच्चों का इलाज गंगा हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी में आॅप्रेशन के माध्यम से किया जाएगा। आॅप्रेशन स्ट्रेट स्पाइन संस्था द्वारा नि:सहाय बच्चों की रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा व कूबड़ का इलाज किया जा रहा है। यह संस्था एक चैरिटेबल संस्था है जो कि स्कोलियोसिस रिसर्च सोसायटी यू्एसए द्वारा संचालित है। यह जानकारी गंगा अस्पताल फॉर स्पेशल सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. तरुण छाबड़ा ने होटल डबल स्पून में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कोलकाता से हिसार पहुंचे इंग्लैंड से स्पाइन स्पेशलिस्ट उज्ज्वल देब नाथ ने बताया कि कूबड़ का इलाज हरियाणा प्रदेश में पहली बार हिसार के गंगा अस्पताल फॉर स्पेशल सर्जरी अस्पताल में उपलब्ध होगा। उन्होंने प्रेस वार्ता में कूबड़ के इलाज व स्पाइन सर्जरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
28 नवंबर से 31 दिसंबर तक होंगे आॅप्रेशन
डॉ. तरुण छाबड़ा ने बताया कि गंगा अस्पताल फॉर स्पैशल सर्जरी में 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक एक सर्जिकल वर्कशॉप के माध्यम से ये आॅप्रेशन किए जाएंगे जिसमें इंग्लैंड के स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. उज्ज्वल देब नाथ के साथ वे भी इन सभी सर्जरीज में शामिल होंगे। इसके साथ ही इस सर्जिकल वर्कशॉप में उत्तर भारत के जाने-माने रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्घाटन नगर गिनम कमिश्नर अशोक गर्ग करेंगे। इसकी एक सर्जरी में 10-12 घंटे तक का समय लगता है जिसके चलते अभी चार ही बच्चों का सर्जरी के लिए चयन किया गया है। इसके बाद इस रोग से पीड़ित अन्य बच्चों व व्यस्कों को सर्जरी के लिए रजिस्टर किया जाएगा।
नगर निगम कमिश्नर करेंगे शुरूआत
डॉ. तरुण छाबड़ा ने संस्था के बारे में बताया कि कूबड़ की सर्जरी पर भारी भरकम खर्च आता है लेकिन आॅप्रेशन स्ट्रेट स्पाइन चैरिटेबल ट्रस्ट नाम मात्र की दरों में जरूरतमंद व अन्य लोगों की सर्जरी करती है जो पिछले 15 वर्षों में 181 सफल स्पाइनल सर्जरी कर चुकी है। भारत में संस्था की 15वीं स्पाइनल सर्जरी वर्कशॉप गंगा अस्पताल फॉर स्पेशल सर्जरी में आयोजित की जा रही है जिसकी शुरूआत नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग होटल ग्रेटर अशोक में करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।