ट्रेविस हेड के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Nottingham
Nottingham ट्रेविस हेड के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

नॉटिंघम (एजेंसी)। ट्रेविस हेड (नाबाद 154) की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत पर आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की शुुरुआत अच्छी नहीं रहीं। आॅस्ट्रेलिया 20 के स्कोर पर कप्तान मिशेल मार्श (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। विल जैक्स (62) रन बनाये। हेड ने 129 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 154) रन बनाये। यह उनके एकदिवसीय करियर का छठा शतक है। स्टीव स्मिथ (32) और हरफनमौला कैमरून ग्रीन ने (32) रन बनाये। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 77) के बीच 107 गेंदों में 148 रनों की अवजित साझेदारी की और टीम को 44 ओवर में जीत दिला दी।

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और मैथ्यू पॉट्स ने एक-एक विकेट लिये। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 11 चौकों के साथ टीम के लिए सबसे अधिक 95 रन बनाये। विल जैक्स ने (62),फिलिप साल्ट(17), कप्तान हैरी ब्रूक (39), जेमी स्मिथ (23), लियाम लिविंगस्टोन (13), ब्रायडन कार्से (दो), जैकब बेथेल (35), जोफ्रा आर्चर (चार)रन का योगदान दिया। मैथ्यू पॉट्स (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया। आॅस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिये। ट्रैविस हेड ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। मैथ्यू शॉर्ट और बेन द्वारशुइस को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here