खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: प्रताप नगर क्षेत्र में बेलगढ़ खनन जॉन से रोजाना सैकड़ो गाड़ियां धड़ल्ले से निकल रही है। खनन माफिया और ट्रांसपोर्टर इस कदर बेखौफ है कि रास्तों में लगाए गए पुलिसकर्मियों पर हावी होकर जबरदस्ती गाड़ियां निकाल रहे हैं। बेलगढ़ क्षेत्र से खनन सामग्री से भरी गाड़ियां वन विभाग क्षेत्र मुजाहिदवाला के रास्ते देवधर पहुंचती है जहां से बीकेडी रोड के जरिए बुड़िया चुंगी से अपने गंतव्य के लिए निकल रही है। क्षेत्र में कागजाति तौर पर कोई भी खनन घाट इस समय नहीं चल रहा है ऐसे में अवैध खनन के सहारे चल रहे स्क्रीनिंग और क्रशर का माल बिना बिलों के बेचने का काम किया जा रहा है। Yamunanagar News
जानकारी के मुताबिक देवधर से बीकेडी रोड की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड 24 घंटे तैनात रहते हैं। लेकिन गाड़ियां निकालने के वक्त ट्रांसपोर्टर इनके पास पहुंच जाते हैं और इन पर हावी होकर वहां लगे बैरिकेट्स जबरदस्ती हटाकर गाड़ियां निकालने का काम कर रहे हैं। रविवार को यह मामला जिला पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंचा जिसके बाद क्षेत्र की पुलिस में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस अधीक्षक से पहले बेलगढ़ स्थित अस्थाई चौकी इंचार्ज विनोद से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वह करीब 1 घंटे में मौके पर पहुंच पाएंगे जबकि चौकी से उक्त स्थान की दूरी महज 5 किलोमीटर थी। 8 से 9 बजे के बीच देवधर चुंगी पर जिस तरह सैकड़ो लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था जो उन दोनों पुलिसकर्मियों पर हावी हो रहे थे वह जिला पुलिस अधीक्षक तक सूचना पहुंचने पर तीतर बीतर हो गए। क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस एकदम अलर्ट मोड पर आ गई। जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दो गाड़ियों को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– फरार नेपाली कैदी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार