हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन : निश्चित वजन से अधिक लाद रहे ट्रालियों में वजन
बठिंडा(सतीश जैन)। माननीय हाईकोर्ट की ओर से ट्रक चालकों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मंडियों(transportation-of-government-wheat-with-overload-tractor-trolley) में से अलग-अलग सरकारी एजेंसियों की ओर से खरीदी की गेहूं की ढुलाई ट्रैक्टरों द्वारा करने पर लगाई गई पाबंदी के आदेशों की खरीद एजेंसियों की ओर से शरेआम उल्लंघना की जा रही है, जिसका ट्रक चालकों के साथ साथ आम लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां मंडी निवासियों ने बाजार में से गुजर रही सरकारी गेहूं के बोरियों से ओवरलोड भरी ट्राली दिखाते हुए कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की जब सरकार ही परवाह नहीं करती उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एक नहीं कई-कई गलतियां कर रहे हैं ट्रालियों में निश्चित वजन से अधिक वजन भर रहे हैं, बाजारों में से ट्रैक्टरों पर ऊंची आवाज में गाने बजाते हुए गुजरते हैं, जिससे हादसे घटित होने का अंदेशा बना रहता है। ट्रालियों में गेहूं की बोरियों का वजन इतना अधिक होता है कि मोड़ काटने पर ट्रैक्टर के टायर सड़क पर नहीं लगते, जिसे देख कर लगता है कि भारत में कानून नाम की कोई चीज नहीं है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।