प्रागपुर/कांगड़ा (एमके शायना)। रविवार को छोटी दीपावली का पर्व देश-विदेश की साध-संगत ने आनलाइन गुरुकुल के माध्यम पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ मनाया। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से पूज्य गुरु जी आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत से रूबरू हुए और साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस मौके (Transport Minister in Himachal Pradesh ) हिमाचल के परिवहन और औद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर और प्रेम लता परमार, वाईज चैयरमेन जिला परिषद कांगड़ा और अन्य समाजसेवियों ने शिरकत की।
पूज्य गुरु जी नशा मुक्ति के लिए बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं: विक्रम ठाकुर
सच कहूँ संवाददाता से अपने अनुभव सांझा करते हुए हिमाचल प्रदेश के परिवहन और औद्योगिक मंत्री
विक्रम ठाकुर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का सत्संग जिस प्रकार से यहां पर हुआ है, और पूज्य गुरु जी द्वारा जो पुण्य कार्य किए जा रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं। बहुत अच्छा लगता है जब कोई धार्मिक संस्था नशे में लिप्त युवाओं को अच्छी ओर लेकर जा रही हो, डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी नशा मुक्ति के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं जो कि बेमिसाल हैं। आज मैं यहां सत्संग सुनने आया मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे पूर्ण आशा है कि हिमाचल में भी लोग गुरु जी से शिक्षा ग्रहण करेंगे और अच्छे कार्य करेंगे। पूज्य गुरु जी ने बहुत अच्छी बात बताई है कि दिवाली पर हमें पुण्य के कार्य करने चाहिए मैं सभी हिमाचल वासियों से आवाहन करता हूं सभी दिवाली मनाए पर अपना ध्यान भी रखें।
पूज्य गुरु जी के दर्शन करके हम धन्य हो गए: स्नेह लता
जिला परिषद् वाइस चेयरमैन कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) स्नेह लता परमार ने कहा कि इस पावन धरती पर मेरा घर है, यहां पर पूज्य गुरु जी आॅनलाइन सत्संग फरमा रहे हैं। यह हमारे भाग्य हैं कि हमें आज पूज्य गुरु जी के दर्शन हुए हैं। आज तक हम संगत के दर्शन करते थे पर आज हमें पूज्य गुरु जी के दर्शन नसीब हुए हैं। मैं इस भूमि को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं क्योंकि यहां पर एक महान हस्ती पूज्य गुरु जी ने दर्शन दिए हैं। मेरे पास शब्द नहीं हैं पूज्य गुरु जी के दर्शन करके हम धन्य हो गए हैं। गुरु जी ने सबसे पहले सफाई मुहिम छेड़ी है और उसी मुहीम पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चले। गुरुजी ने नशे के खिलाफ भी बहुत बड़ी जंग छेड़ी है जो कि काबिले तारीफ है। मुझे उम्मीद है वह हिमाचल में प्रत्यक्ष रुप में भी जरूर पधारेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें