परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कैथल नए बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, शौचालय में नही मिली सफाई, लगाई फटकार

Kaithal News
Kaithal News: औचक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते व मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री असीम गोयल

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Haryana Roadways: परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने कैथल नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विशेषतौर पर हैप्पी कार्ड वितरण प्रणाली तथा शौचालयों आदि का निरीक्षण करके संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। Kaithal News

परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड योजना (Happy Card Yojana) के लाभार्थियों से बातचीत की तथा उनसे इस योजना का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि बस स्टैंड पर आने वाला प्रत्येक यात्री व्यवस्थाओं को देखकर हैप्पी होना चाहिए। यदि शौचालय आदि की व्यवस्था अच्छी नहीं हो तो यात्रियों का मनोबल टूटता है, इस प्रकार की व्यवस्थाओं में निश्चित तौर पर बदलाव लाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अन्य यात्रियों के साथ-साथ परिवहन विभाग के कर्मचारियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को जाना।

शौचालय में सफाई व्यवस्था न मिलने पर लगाई फटकार | Kaithal News

औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कैथल बस स्टैंड पर स्थिति सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय में सफाई व्यवथा दुरुस्त नही मिली। जिस पर मंत्री ने जीएम को फटकार लगाई और कहा कि आज तो मैं सूचना देकर यहां आया हूं आगे बिना सूचना भी आ सकता हूं। आगे से ऐसी हालत शौचालय की नही मिलनी चाहिए। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए बस स्टैंड पर। इससे पहले मंत्री असीम गोयल ने सफाई कर्मचारियों से भी सवाल जवाब किए और पूछा कि कितने बार पोचा लगता है और कितने कितने समय में लगता है। जिस पर सफाई कर्मचारियों ने जवाब दिया कि हर एक घंटे बाद यहां पर पोचा लगाया जाता है।

500 रुपए का मिलेगा सिलेंडर

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) ने कहा कि हरियाणा में 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। प्रत्येक विधानसभा में 1 आंगनवाड़ी को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में लगभग 8000 स्मार्ट प्ले स्कूल पर कार्य करने की शुरूआत की गई है। ऐसा करने से आंगनवाड़ी केंद्रों में बदलाव आएगा तथा बच्चों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं।

हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। महिलाओं एवं बेटियों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं लागू की जा रही है। इस मौके पर जीएम रोडवेज कमलजीत के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बेकाबू होकर कार पुल से नीचे गिरी, एक की मौत