UP Roadways: कैराना से रामपुर के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू

Kairana News
Kairana News: कैराना से रामपुर के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। UP Roadways: उत्तर-प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कैराना से रामपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। एक दिन पूर्व रामपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस को हरी झंडी दिखाकर कैराना के लिए रवाना किया था। निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तर-प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से रामपुर से कैराना के लिए साधारण बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी। लोकसभा चुनाव, कांवड़ यात्रा एवं पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बस संचालन में विलंब हुआ था। Kairana News

हालांकि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रामपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने विगत सोमवार को रामपुर से कैराना के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह यात्री बस प्रतिदिन सुबह छह बजे कस्बे के कांधला तिराहे के निकट स्थित रोडवेज बस स्टैंड से रामपुर के लिए रवाना होगी। जो शामली, बघरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद होते हुए दोपहर लगभग 12:30 बजे रामपुर पहुंचेगी। उधर, रामपुर से शाम चार बजे चलकर रात्रि नौ बजे मुज़फ्फरनगर तथा लगभग 10:20 बजे कैराना पहुंचेगी। Kairana News

कैराना और शामली से प्रतिदिन बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर आने-जाने वाले यात्रियों को अब असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। रामपुर डिपो की इस बस का रात्रि विश्राम कैराना रोड़वेज बस स्टेशन पर ही होगा। वहीं, संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी ने रामपुर डिपो का आभार व्यक्त किया है। शमून उस्मानी के प्रयासों से इससे पूर्व भी कैराना से विभिन्न शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू हो चुका है। शीघ्र ही कैराना से कई और शहरों के लिए बस सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– World Bank: विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर को बढ़ाकर 7.0 प्रतिशत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here