Anil Vij Sirsa Visit: जहां पार्टियों में धड़े हो वहां नेता चुनना आसान नहीं: विज
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा हार की समीक्षा किये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि हार का कारण वो बता देते हैं और वो ये हैं कि जिस किसी भी प्रदेश में चुनाव हो रहे होते हैं वहां राहुल गांधी जाते हैं और कांग्रेस की हार होती है और वो ना आये ये तो इन्होंने खुद देखना है। उन्होंने कहा कि अभी तक तकरीबन 2 महीने से ये हार की समीक्षा ही कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज शुक्रवार को सरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्टद्द निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। मंत्री के दौरे को लेकर बस स्टैंड परिसर व बिजली निगम कार्यालय में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। लेकिन मंत्री किसी भी कार्यालय में नहीं गए। मंत्री के सरसा दौरे को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी तथा शहर में सफाई व्यवस्था भी चकाचक थी। Anil Vij
हरियाणा विधानसभा का भवन चंडीगढ़ में बना रहे हैं
पंचायत भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Cabinet Minister Anil Vij) ने कांग्रेस द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने के सवाल पर कहा कि विधायक दल का नेता वहां चुना जाता है जहां पार्टियां होती है, जबकि जहां धड़े होते हैं वहा इसका चुना जाना आसान नहीं होता। वही पंजाब के साथ एसवाईएल चंडीगढ़ और हिंदी भाषी क्षेत्रों के विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि पंजाब के साथ एसवाईएल का मुद्दा और हिंदी भाषी क्षेत्र का मुद्दा बहुत बड़ा है और जब तक हरियाणा को हिंदी भाषी क्षेत्र नहीं मिलते हैं, इसीलिए हरियाणा विधानसभा का भवन चंडीगढ़ में बना रहे हैं और यदि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाए और उसके हिंदी भाषी क्षेत्र मिल जाए तो केंद्र के मार्गदर्शन से नई राजधानी भी बना सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में जो भी रोडवेज में कंडम बसे है, उन्हें हटाया जाएगा। पत्रकारों द्वारा बिजली की लटकती तारों के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां भी जरूरत है तारों और पोल को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। चलती विद्युत लाइन में भी बिजली तारों को ठीक किया जा सकें, इस पर कार्य किया जा रहा है। नशे को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य के साथ डबवाली को जिला पुलिस बनाया गया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। Anil Vij