पदभार संभालने से पहले ही हुआ तबादला

Transferred

हरियाणा सरकार ने 9 आईएएस और 3 एचसीएस का किया स्थानांतरण (Transfer)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पहले सीएम फ्लार्इंग की ताबड़तोड़ (Transfer) छापेमारी के बाद मंगलवार को हरियाणा में बार फिर 9 आईएएस और 3 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसमें दिलचस्प पहलू ये भी है कि इन अधिकारियों में ज्यादातर वे हैं, जिनका फिलहाल ही 29 दिसंबर को तबादला किया गया था, लेकिन वे कार्यभार नहीं संभाल पाए थे। नए तबादलों में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग-1 के सचिव विजेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सरस्वती विरासत बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। गुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनल गोयल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

किसे क्या पदभार मिला –

प्रभजोत सिंह : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार का निदेशक और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग का विशेष सचिव
जितेंद्र कुमार : झज्जर उपायुक्त
यशेंद्र सिंह : रेवाड़ी का उपायुक्त और कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं निदेशक
नरहरि सिंह बांगड़ : हरियाण बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक
राम कुमार सिंह : फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त, एपीजेड, फरीदाबाद का विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद का सचिव
मनोज कुमार : भिवानी का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, भिवानी का सचिव
मुनीष शर्मा : अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम

एचसीएस:-

दिनेश सिंह यादव : सोनीपत अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सोनीपत का सचिव
विवेक पदम सिंह : पलवल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, पलवल का सचिव
ओम प्रकाश : नगर निगम, पानीपत का आयुक्त

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।