हरियाणा में आईएएस, आईआरएस और एचसीएस अधिकारियों के तबादले

Chandigarh News
Chandigarh News: Transfer: 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित 28 के तबादले

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने चार आईएएस, एक आईआरएस और एक एचसीएस अधिकारी के आज तुरंत प्रभाव से तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त आवासीय आयुक्त तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवान को आवासीय आयुक्त, गुरुग्राम तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।

स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल को नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त तथा दोनों जिलों के नगरपालिका आयुक्त राहुल नरवाल को तुरंत प्रभाव से भिवानी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। नरवाल भिवानी जिला उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के कोविड-19 से स्वस्थ होकर अपना कार्यभार सम्भालने तक यह काम देखेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय में संसाधन सृजन प्रकोष्ठ में सलाहकार तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी (आईआरएस) को मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, एचसीएस अधिकारी देवेंद्र शर्मा को तुरंत प्रभाव से पानीपत जिले में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। वह अपने मौजूदा कार्यभार के अलावा हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली को लिक्विड आॅक्सीजन के आवंटित कोटा के उत्पादन तथा सुचारू और निर्बाध आपूर्ति/आवागमन से जुड़े तमाम मुद्दों की निगरानी में विकास यादव की भी मदद करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।