हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। उप महानिरीक्षक पुलिस व सह जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ अरशद अली ने सोमवार को आदेश जारी कर 65 हैड कांस्टेबल व 59 कांस्टेबल के स्थानांतरण किए हैं। इससे पहले रविवार को आदेश जारी कर 36 एएसआई स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए थे। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी स्थानांतरण नीति की पालना में पुलिस कार्मिकों के तबादले किए गए हैं। Transfers
हैड कांस्टेबल की जारी तबादला सूची में नहरी पानी सुरक्षा एवं चोरी निरोधक थाना नोहर से अजीत सिंह को जंक्शन थाना, तलवाड़ा झील थाना से सुखचैन सिंह को पीलीबंगा थाना, गोगामेड़ी थाना से राजेन्द्र कुमार को भिरानी थाना, टाउन थाना से जसवन्त सिंह को संगरिया थाना, टाउन थाना से पुरुषोत्तम पचार को सदर थाना, भादरा थाना से राजपाल सिंह को पल्लू थाना, टिब्बी थाना से दिनेश कुमार को गोगामेड़ी थाना, पीलीबंगा थाना से भंवर सिंह को पुलिस नियंत्रण कक्ष हनुमानगढ़, मालारामपुरा चौकी से भूपसिंह को पुलिस लाइन हनुमानगढ़, गोलूवाला थाना से कुरड़ाराम को जंक्शन थाना, यातायात हनुमानगढ़ से रामकुमार को पुलिस लाइन हनुमानगढ़ (यातायात ड्यूटी रावतसर), फेफाना थाना से भंवरलाल को पुलिस लाइन हनुमानगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
डीआईजी ने स्थानांतरण नीति की पालना में किए पुलिस कार्मिकों के तबादले
तलवाड़ा झील थाना से महेन्द्र सिंह को पुलिस चौकी टाउन, यातायात नोहर से महेन्द्र कुमार को पुलिस चौकी लखूवाली, सदर थाना से अवतार सिंह को रावतसर थाना, संगरिया थाना से लालचन्द को तलवाड़ा झील थाना, सदर थाना से राजेश कुमार को टिब्बी थाना, संगरिया थाना से शैतानाराम को पीलीबंगा थाना, नोहर थाना से बलवान को पल्लू थाना, संगरिया थाना से बलतेज सिंह को भादरा थाना, गोगामेड़ी थाना से लीलाधर को नोहर थाना, यातायात हनुमानगढ़ से सांवरमल को भिरानी थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष हनुमानगढ़ से सुरेश को पुलिस लाइन हनुमानगढ़, नोहर से जाकिर हुसैन को भादरा, महिला थाना से प्रेम कुमार को रावतसर थाना, गोगामेड़ी थाना से सतवीर को नोहर थाना, सदर थाना से नरेश कुमार को भादरा थाना, एएसपी कार्यालय नोहर से सहीराम को सदर थाना, गोगामेड़ी थाना से करणीसिंह को संगरिया थाना स्थानांतरित किया गया है। Transfers
डबलीराठान चौकी से मदन लाल शर्मा को संगरिया थाना, वृत कार्यालय रावतसर से प्रहलाद को भादरा थाना, डबलीराठान चौकी से जसवन्त को फेफाना थाना, सदर थाना से राजेन्द्र सिंह को संगरिया थाना, टाउन थाना से नौरंगलाल को संगरिया थाना, टाउन थाना से प्रतापसिंह को संगरिया थाना, नोहर थाना से मीरसिंह को टाउन थाना, जंक्शन थाना से सरजीत सिंह को पीलीबंगा थाना, भादरा से सरजीत सिंह को गोलूवाला थाना, गोगामेड़ी थाना से गजानन्द को नोहर थाना, नहरी पानी सुरक्षा एवं चोरी निरोधक थाना नोहर से राजेश कुमार को सुरेशिया चौकी, थालडक़ा चौकी से कृष्ण कुमार को यातायात हनुमानगढ़, सीओ एससीएसटी कार्यालय हनुमानगढ़ से पृथ्वीसिंह को वृत कार्यालय रावतसर, गोगामेड़ी थाना से करणीसिंह को यातायात हनुमानगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
जंक्शन थाना से प्रेम कुमार को गोगामेड़ी थाना स्थानांतरित | Transfers
जंक्शन थाना से प्रेम कुमार को गोगामेड़ी थाना, गोलूवाला थाना से केसरीमल को कलक्ट्रेट हनुमानगढ़ चौकी, जंक्शन थाना से विजय सिंह को गोगामेड़ी थाना, नोहर से छोटूलाल को गोगामेड़ी थाना, खुइयां थाना से रमेश सिंह को गोगामेड़ी थाना, संगरिया से हरीसिंह को मालारामपुरा चौकी, एएसपी कार्यालय हनुमानगढ़ से दिनेश धनकड़ को वृत कार्यालय संगरिया, जंक्शन थाना से अलीशेर को नहरी पानी सुरक्षा एवं चोरी निरोधक थाना नोहर, गोगामेड़ी थाना से राजकुमार को भिरानी थाना, वृत कार्यालय हनुमानगढ़ से दिलबाग सिंह को सीओ एससीएसटी हनुमानगढ़, संगरिया से जगदीश प्रसाद को यातायात हनुमानगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
वृत कार्यालय संगरिया से सतपाल को वृत कार्यालय हनुमानगढ़, नहरी पानी सुरक्षा एवं चोरी निरोधक थाना नोहर से दीपचन्द को गोगामेड़ी थाना, रावतसर थाना से अशोक बिश्नोई को पीलीबंगा थाना, भिरानी थाना से सन्तलाल को फेफाना थाना, जाखड़ांवाली चौकी से श्रवण कुमार को संगरिया थाना, सुरेशिया चौकी से मुरारीलाल को टाउन थाना, वृत कार्यालय हनुमानगढ़ से सुभाष चन्द्र को वृत कार्यालय संगरिया, नोहर थाना से राजेश को यातायात हनुमानगढ़, जंक्शन थाना से अशोक कुमार को टिब्बी थाना, तलवाड़ा झील थाना से चन्द्रभान को जंक्शन थाना व डबलीराठान चौकी से जगदीश प्रसाद को टिब्बी थाना में लगाया है। Transfers
Gold Price Today: सोने की कीमतों पर आई नई अपडेट, इतनी हैं आज की ताजा कीमतें!