प्रोपर्टी डीलर ने दर्ज करवाया मुकदमा | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ढाई करोड़ रुपए से अधिक की राशि देखकर एक दोस्त का मन डोल गया। अपने घर पर रुपयों को सुरक्षित रखने की बात कहने वाला उक्त दोस्त इतनी बड़ी राशि सहित रफ्फूचक्कर हो गया। अपने दोस्त की दगाबाजी का शिकार हुए प्रोपर्टी डीलर ने इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस दगाबाज दोस्त की तलाश में जुटी है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार प्रमोद कुमार (37) पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी सिविल लाइन, हनुमानगढ़ जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह सांझा ग्रुप बनाकर प्रोपर्टी का खरीद-बेचान करता है। उसने अग्रवाल प्रोपर्टी डीलर के नाम से ऑफिस बना रखा है। वह कई जनों के ग्रुप से प्रोपर्टी खरीदता एवं बेचता है। आम नागरिकों के भी प्रोपर्टी सम्बन्धित सौदे करवाता है। उसके पास दिनेश पुत्र महेन्द्र टाक निवासी मसीतांवाली हैड पीएस टिब्बी दोस्त के नाते आता-जाता था। उसे उस पर पूरा विश्वास था क्योंकि अक्सर ही किसी प्रकार का कोई खरीद-बेचान होता तो प्रोपर्टी खरीद-बेचान सम्बन्धित रकम वे दोनों ही ग्राहक से लेकर आते थे। 2 Crore 60 lac Fraud
इसी विश्वास के आधार पर दिनेश टाक अक्सर ही उससे अपने कार्यों के लिए रुपए उधार ले जाता था। 13 सितम्बर को कोई प्रोपर्टी खरीदने के उद्देश्य से उसने 2 करोड़ 60 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों व निजी व्यक्तियों से इक_े किए। प्रोपर्टी का एग्रीमेंट 14 सितम्बर को होना था। उस समय दिनेश के साथ होने के कारण उसे इन रुपयों के बारे में पता था। दिनेश पर पूरा विश्वास होने के कारण उसने दिनेश को यह कहते हुए कि 2 करोड़ 60 लाख रुपए पकड़ा दिए कि कल सौदा करना है और यह रकम ज्यादा है। वह इसको बैंक में जमा करवा दे।
इस पर दिनेश ने उसे विश्वास में लेकर यह कहा कि वे बैंक की बजाए अपने घर पर सारे रुपए रख लेता है। कल एग्रीमेंट के समय वह घर से रुपए ले आएगा। इस पर उसने यह राशि दिनेश को संभलवा दी परन्तु दिनेश की नियत में खोट आ गया और दिनेश रुपए लेकर फरार हो गया। अगले दिन 14 सितम्बर को जब उसे रुपयों की जरूरत थी तो उसने दिनेश को फोन किया लेकिन उसका फोन बन्द आ रहा था। Fraud
दिनेश के माता-पिता से सम्पर्क किया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। प्रमोद कुमार के अनुसार उसे अंदेशा है कि दिनेश ने उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए खुर्द-बुर्द कर दिए व हड़प कर गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई रोहताश कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म का दोषी 20 साल की सजा से दंडित