विधायकों का प्रशिक्षण आवश्यक! वरना सदन में बोलने का मौका न देने पर हो विचार : देवनानी

Rajasthan News
विधायकों का प्रशिक्षण आवश्यक! वरना सदन में बोलने का मौका न देने पर हो विचार : देवनानी

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा में सदन के सुव्यवस्थित संचालन के लिये विधायकों का प्रशिक्षण कराया जाना आवश्यक है ताकि नियमों, मयार्दाओं और परम्पराओं का निर्वहन हो सकें। देवनानी ने सदन में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा कि विधायकों का दो दिन का प्रशिक्षण कराया जाये और इस प्रशिक्षण में विधायकों की उपस्थिति को अनिवार्य किया जाये तथा जो विधायक इसमें शामिल नहीं हो उनको बोलने का मौका न दिया जाने पर विचार किया जायें। उन्होंने कहा कि सदन की मयार्दाओं और नियमावली का विधायकों को कंठस्थ करायें ताकि सदन का संचालन व्यवस्थित रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि सदन नियमों और परम्पराओं से चलता है। Rajasthan News

देवनानी ने कहा कि इस पवित्र सदन में जनता ने विधायक को चुनकर भेजा है। यहाँ की कुछ मयार्दाऐं है, यहाँ के कुछ नियम है। जनता की हमसे बहुत कुछ अपेक्षाएँ है। श्री देवनानी ने कहा कि सभी विधायक को सदन में नियमों का पालन करना होगा। श्री देवनानी ने विधायकों से कहा कि वे सभी राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम के नियम 269 को पढ़ें और उन नियमों को अमल में लाये। इससे सदन की गरिमा बनेगी और आमजन में अच्छा संदेश जायेगा। Rajasthan News

Jaipur-Bandikui Expressway : जल्द बनेगा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई ए…