28415 बच्चों के लिए ब्लॉक खुईखेड़ा में 124 बूथों सहित 248 टीमें गठित : एसएमओ
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) व सिजिल सर्जन डॉ. सतीश गोयल के निर्देशानुसार व सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में 28 मई 2023 को 0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाने वाली पोलियों की बूँदों की मुहिम को सुचारु ढंग से चालने के लिए आज सीएचसी खुईखेड़ा में आशा वर्करों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके एसएमओ डॉ. विकास गांधी, नोडल अफसर डॉ. चरणपाल, बीईई सुशील कुमार बेगांवाली सहित ब्लॉक के समूह आशा सुपरवाईजर व आशा वर्कर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– अमेरिकी वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी
इस मौके एसएमओ डॉ. गांधी ने बताया कि 28 से 30 मई 2023 तक ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते सभी 57 गांवों, ढानीयां, भट्टों, कस्बों इत्यादि में 0 से 5 साल तक के करीब 28415 बच्चों को पोलियो (Polio) की बूंदे पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुहिम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक खुईखेड़ा में 124 बूथों सहित 248 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों की देखरेख के लिए कुल 24 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया।
ब्लॉक एजूकेटर सुशील कुमार बेगांवाली ने बताया कि पहले दिन 28 मई को ब्लॉक के गांवों में कुल 124 बूथों पर पोलियों की बूंदे पिलाई जाएगी (Pulse Polio Campaign)। जो बच्चें उस दिन रह जाएंगे उनको 29 व 30 मई को 248 टीमों द्वारा घर-घर जाकर डोर-टू-डोर पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी। इसके साथ मजदूरों के बच्चों के लिए मोबाइल टीम, हाई रिस्क एरिया के लिए आठ टीमें तथा टृांजिट पवांइटों के लिए 8 टीमों का भी गठन किया गया है। मुहिम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक के कुल 583 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएगी।