RSETI Bazar: रोजगारोन्मुखी आरसेटी बाजार में प्रशिक्षणार्थियों ने लगाई 20 से अधिक उत्पादों की स्टॉल

Hanumangarh News
RSETI Bazar: रोजगारोन्मुखी आरसेटी बाजार में प्रशिक्षणार्थियों ने लगाई 20 से अधिक उत्पादों की स्टॉल

RSETI Bazar: हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी की ओर से बुधवार को जंक्शन स्थित ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान में आरसेटी बाजार लगाया गया। आरसेटी बाजार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण, चीफ मैनेजर मोहनलाल गुरनानी, राजीविका से जिला प्रबंधक सिमरजीत कौर, सूरज कुमार की ओर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। आरसेटी बाजार में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों ने अपने उत्पादों की स्टाल लगाई। इस दौरान मीनाकारी आइटम, फोटोफ्रेमिंग, चित्रकला, अगरबत्ती, सॉफ्ट टॉयज, कैंडल मैकिंग, हैंडीक्राफ्ट, श्रृंगार आइटम, आचार पापड़, क्लिनिंग आइटम, इमिटेशन ज्वैलरी प्रोडक्ट सहित 20 से अधिक उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। Hanumangarh News

अतिथियों ने उत्पादों की जानकारी लेकर प्रशिक्षणार्थियों के हुनर की सराहना की। उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का सुझाव दिया। आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने अतिथियों को आरसेटी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी बाजार में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने वाले सभी उद्यमी आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलम्बी बने हैं।

आरसेटी हनुमानगढ़ पिछले कई सालों से डबल ए ग्रेडिंग प्राप्त करने की परम्परा को बनाए हुए है। मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक सुनील श्योराण ने कहा कि आरसेटी अपने उद्देश्य के अनुरूप जिले में कार्य कर रहा है। बैंक का भी प्रयास रहेगा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को ऋण का लाभ देकर स्वावलम्बी बनने में सहयोग किया जाए। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

दुराचार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे मांगे पांच लाख रुपए व मकान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here