प्रशिक्षु आईएएस ने किया ‘अभय कमाण्ड सेंटर’ का अवलोकन

Trainee IAS, Overview, CCTV, Control Room, Methodology, Rajasthan

कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर की विस्तारपूर्वक चर्चा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस आयुक्त जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक ‘अभय कमाण्ड सेंटर’ का शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने अवलोकन किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) नितिन दीप ब्लग्गन ने इन प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अभय कमाण्ड सेंटर के कार्यों की जानकारी दी और विभिन्न भागों का भ्रमण करवाया। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री गौरव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अवलोकन के दौरान कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के जरिये अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

कैमरों की रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित

श्रीवास्तव ने संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से तैयार किए गए एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत क्राईम हॉट स्पॉट एनालिसिस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात करके भाग रहे बदमाश की रिकार्डिंग आने पर फेस डिटेक्षन सॉफ्टवेयर से उसकी पहचान की जा सकती है। जयपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के लिये कंट्रोल रूम में एलसीडी स्क्रीन के साथ ही नये कम्प्यूटर व सॉॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

शहर में आने जाने के प्रमुख मार्गों व हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा गया है। इन कैमरों में नाइट विजन भी है। इनकी रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती कमल शेखावत ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों, वीडियो सर्विलांस, 100 नंबर डायल सिस्टम, डिस्पेचर व फोरेंसिक तकनीक तथा आई.टी.एम.एस. सिस्टम एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के साथ ही महिला सुरक्षा एप्प, महिला गरिमा, पुलिस व्हाट्सएप हेल्पलाइन एवं सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन तथा एप के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में कॉल रिसीव करने के लिये 16 रिसीवर कार्य कर रहे है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।