Senior Citizen Pilgrimage Scheme : अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी हनुमानगढ़ से रामेश्वरम्-मदुरई वाया सूरतगढ़-बीकानेर ट्रेन 26 नवम्बर 2024 को प्रात: 11.15 बजे हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। देवस्थान विभाग की आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि इस यात्रा गाड़ी में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 300, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 300 एवं बीकानेर रेलवे स्टेशन से 180 कुल 780 यात्री यात्रा में सवार होंगे। Indian Railway News
इन 780 यात्रियों को उक्त तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने हेतु सूचित किया जा रहा है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ के अधीन हनुमानगढ़ जिले के यात्रियों को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रात: 6 बजे एवं श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले के यात्रियों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रात: 8 बजे व बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर जिले के यात्रियों को सायं 4.30 बजे से रिपोर्ट करना है।
यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। यात्री अपने साथ आॅनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। Indian Railway News
Ramgarh Election Result 2024: रामगढ़ मतगणना के दौरान 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात