सरसा वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात

Indian Railways
Indian Railways Cancelled 200 Trains : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें! देखें, अपना रूट और रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

जयपुर के लिए शुरू हुई रेल सेवा

  • जयपुर व बालाजी मेहंदीपुर जाने वालों को मिलेगा लाभ | Indian Railways

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल (Jaipur-Hisar Express Train) सेवा का बठिंडा तक विस्तार कर दिया गया है। सांसद ने इस ट्रेन को लेकर मांग उठाई थी। बुधवार से यह रेल सेवा नए नंबरों से संचालित हुई। साथ ही इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

सरसा रेलवे स्टेशन के आॅफिस सुप्रीटेडंट राजू ने बताया कि गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप जयपुर से बुधवार सुबह 05:15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 1:40 बजे पहुंचेगी व 2:10 बजे प्रस्थान कर शाम को 6:20 बजे बठिंडा पहुंचेगी। Indian Railways

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14825 हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14733 बठिंडा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप में बठिंडा से रात को 9:20 बजे चलकर 10:02 बजे कालांवाली, 10:30 बजे सरसा, हिसार स्टेशन पर रात 12:35 बजे पहुंचेगी। हिसार से 12:45 बजे चलकर सुबह 09:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर से जींद से परिवर्तित समय 17:25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01:55 बजे हिसार पहंचेगी।

सरसावासियों को मिलेगा लाभ | Indian Railways

सरसा से जयपुर के लिए रेल सेवा शुरू होने से सरसावासियों को लाभ मिलेगा। अब तक सरसा से जयपुर के लिए हरियाणा रोडवेज के अलावा प्राइवेट बसे ही चलती थी। बुधवार से रेलवे विभाग द्वारा जयपुर के लिए रेल सेवा शुरू करने से कफी लाभ मिलेगा। सरसा से राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जाते है। उनके लिए इस ट्रेन का काफी लाभ मिलेगा। इससे पहले सरसावासी हिसार से ट्रेन पकड़ते थे। वहीं सरसा में काफी संख्या में जयपुर मरीज भी उपचार के लिए जाते हैं। उन्हें जहां ट्रेन के चलने से आर्थिक लाभ के साथ साथ आरामदायक सफर का फायदा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:– सच कहूँ इंपैक्ट:- कैंसर व लीवर की नकली दवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय व केंद्रीय विनियामक को मानवाधिकार आयोग का नोटिस