Rajasthan Railway News: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, इन जिलों से होकर गुजरेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Rajasthan Railway News
Rajasthan Railway News: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, इन जिलों से होकर गुजरेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह)। Bikaner to Kacheguda Train: हाल ही में बीकानेर से तेलंगाना के काचीगुडा तक ट्रेन सेवा शुरू की गई है, जो सीकर और चूरू होते हुए जयपुर तक जाती है। हालांकि, झुंझुनूं के जनप्रतिनिधियों और यहां की जनता की ओर से इस मुद्दे पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जाने के कारण झुंझुनूं रेलवे सेवा में पिछड़ता जा रहा है। Rajasthan Railway News

सीकर और चूरू में बढ़ी ट्रेन सेवा, झुंझुनूं में परेशानी

सीकर और चूरू से कई महत्वपूर्ण रूटों के लिए ट्रेनें चल रही हैं, जबकि झुंझुनूं में यात्री सुविधाओं का अभाव है। बीकानेर से काचीगुडा के लिए नई ट्रेन की शुरूआत से सीकर का फायदा हो रहा है, लेकिन झुंझुनूं के यात्री अभी भी परेशान हैं। बीकानेर से रवाना होकर यह ट्रेन सीकर होते हुए काचीगुडा तक जाती है। ट्रेन का समय इस प्रकार है:

  • बीकानेर से रवाना: दोपहर 1:30 बजे
  • सीकर पहुंचने का समय: शाम 6:00 बजे
  • काचीगुडा पहुंचने का समय: गुरुवार सुबह 7:40 बजे
  • वापसी में, यह ट्रेन काचीगुडा से शनिवार रात 10 बजे रवाना होती है और सोमवार सुबह 9:20 बजे सीकर पहुंचती है। इसके बाद बीकानेर के लिए रवाना होती है।

ट्रेन की संरचना | Rajasthan Railway News

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सैकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 सैकंड कम थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

ट्रेन का मार्ग

यह ट्रेन बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, कोटा, भोपाल, नागदा, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत, हुजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड, धमार्बाद और तेलंगाना के बसर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक जाती है।

झुंझुनूं के लिए ट्रेन सेवा की मांग

झुंझुनूं जिले के लोग दिल्ली और जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की लगातार मांग कर रहे हैं, ताकि यात्री सुविधाओं में सुधार हो सके। इसके अलावा, झुंझुनूं से जयपुर होते हुए अयोध्या तक ट्रेन सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई जा रही है। लेकिन, इन मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। Rajasthan Railway News

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश! मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here