कश्मीर में ट्रेन सेवा तीसरे दिन भी स्थगित

Train Service

श्रीनगर 09 फरवरी (एजेंसी)

संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की छठी बरसी के मौके पर अलगाववादियों के हड़ताल के देखते हुए कश्मीर घाटी में शनिवार को तीसरे दिन भी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं। घाटी में बहुत भारी हिमपात तथा हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण सात और आठ फरवरी को ट्रेन सेवाएं स्थगित रही थीं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा, “हम लोगों को शुक्रवार रात में कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को एहतियातन स्थगित करने का परामर्श मिला था।” उन्होंने कहा कि इस वजह से उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम तथा बरामूल्ला मार्ग पर तीसरे दिन ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसी तरह से दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग तथा काजिगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों तथा रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा को देखते हुए लिये गए फैसलों के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हड़ताल तथा मुठभेड़ के दौरान पूर्व में रेलवे को भारी क्षति पहुंची है। उल्लेखनीय है कि घाटी में ट्रेन सेवा सुरक्षित, तीव्र गति और किराया सस्ता होने के कारण परिवहन के अन्य माध्यमों की तुलना में काफी लोकप्रिय है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।