अब ट्रेन से 30-40 किमी. तक का सफर पड़ेगा महंगा

Train

नई दिल्ली (एजेंसी)। सस्ती और सुरक्षित यात्रा कहलाने वाली रेलवे सेवाएं अब आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने वाली हैं। रेलवे ने कम दूरी के ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। रेलवे का तर्क है कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ा गया है ताकि ट्रेनों में ज्यादा लोग न चढ़ें। रेलवे द्वारा बढ़ाए गए किराए का असर 30-40 किमी. तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे का कहना है कि बढ़े किराए का असर सिर्फ 3% ट्रेनों पर पड़ेगा। अब यात्रियों को छोटी यात्रा के लिए भी मेल/एक्सप्रेस के बराबर का किराया देना होगा।

ऐसे में 30 से 40 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च, 2020 को ट्रेनों के संचालन को बंद करना पड़ा था। रेलवे ने 65 प्रतिशत मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 90 प्रतिशत से अधिक उपनगरीय सेवाओं को चलाया है। इस वक्त कुल 1250 मेल/एक्सप्रेस, 5350 उपनगरीय रेल सेवाएं और 326 से अधिक यात्री ट्रेनों पटरियों पर दौड़ रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।