Bathinda Fire News: बठिंडा में तेल से भरी ट्रेन में लगी आग

Bathinda News
Bathinda Fire News: ट्रेन को लगी आग को बुझाते रेलवे विभाग के कर्मचारी।

बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर घटना संबंधी मिली जानकारी | Bathinda News

  • रेलवे स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
  • जानी नुक्सान से बचाव

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Fire News: बठिंडा रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात बड़े हादसे से उस समय बचाव हो गया, जब करूड़ तेल से भरे डिब्बों वाली रेलगाड़ी बठिंडा पहुंची, जिसके 5 डिब्बों में आग लगी हुुई थी। रेलगाड़ी के स्टाफ को आग लगने की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी। इसका पता बठिंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक आकर चला व रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रामां रिफाईनरी से बठिंडा की तरफ आ रही एक ट्रेन, जिसने आगे जम्मू-कश्मीर जाना था, उसके डिब्बों में करूड़ तेल भरा हुआ था। ट्रेन के 5 डिब्बों को आग लग गई। Bathinda News

ट्रेन चालक व बाकी स्टाफ का आग लगने संबंधी बिल्कुल भी पता नहीं चला, जिस कारण कई किलोमीटर तक आग लगी रही। ज्यों ज्यों गाड़ी आगे बढ़ती रही, तेल गिरने से पीछे रेलवे लाईन पर आग भी बढ़ती रही। आग लगने का जब बठिंडा रेलवे स्टेशन नजदीक आकर पता चला तो रेलवे स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर आग वाले डिब्बों को बाकी ट्रेन से अलग कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की रेलवे विभाग की जांच टीम द्वारा जांच की जा रही है। Bathinda News

थाना कैनाल कॉलोनी के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि देर रात जब उनको इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी भी तरह कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों संबंधी पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच आरपीएफ व रेलवे विभाग की जांच टीम द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: पंजाब और हरियाणा रोड़वेज बसों की टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here