सांसद निहालचंद का ग्रामीणों ने जताया आभार
राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर,12 मार्च: करीब 3 दशक बाद आज केशवनगर हाल्ट पर रेल यात्रियों की भीड़ दिखी,ट्रैन रूकी,यात्री सवार हुए,सांसद निहालचंद,रेलवे के एईएन श्री चंद पुनिया आदि ने प्रातः 6.57 बजे झंडी दिखाई और ट्रेन सूरतगढ़ की ओर रवाना हो गयी। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बने। केश्ववनगर एक बार फिर से भारतीय रेलवे के नक़्शे पर आ गया हैं।इस क्षेत्र के हज़ारों ग्रामीणों को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद के अथक प्रयासों से एक बार फिर रेल सुविधा की सौगात मिली हैं।इस मांग को लेकर आसपास के ग्रमीणों की ओर से लम्बे समय से मांग की जा रही थी। ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी इस मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन भी किया था।
जेडआरयूसीसी में सदस्य भीम शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल में सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेल खण्ड पर श्रीबिजयनगर व रामसिंहपुर स्टेशन के मध्य स्थित केशवनगर हाल्ट को करीब 3 दशक पूर्व यात्रीभार के अभाव में बंद कर दिया गया था। उस समय केशवनगर के अलावा औऱ भी कई स्टेशन ऐसे थे जिन्हें बन्द करना पड़ा था।आसपास की ग्रामीण जनता की ओर से विगत 2 वर्ष पूर्व इस हाल्ट को पुनः शुरू करने की मांग सांसद श्री निहालचंद से की जाने लगी।सांसद ने इस सम्बंध में अपने प्रयास शुरू किये। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर से लेकर रेलमंत्री तक मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ औऱ आखिरकार रेल मंत्रालय की ओर से इस हाल्ट को शुरू करने की स्वीकृति जारी की गई।
भीम शर्मा के अनुसार 40 जीबी गुरुद्वारा के सेवादार बाबा जोगासिंह जी देखरेख में स्टेशन पर पेड़-पौधे लगाने के अलावा साफ-सफाई,छाया ,पीने के पानी व अन्य सुख-सुविधाओं को जुटाने का काम किया गया हैं। बीकानेर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबन्धक की ओर से यात्रियों को ट्रेन का टिकट उपलब्ध करवाने के लिये कमीशन के आधार पर 6 माह के लिये हाल्ट एजेंट की नियुक्ति हेतु जन सूचना जारी की गयी। फ़िलहाल यहाँ एक जोड़ी ट्रैन ठहराव करेगी।सांसद के इस प्रयास से इलाके की जनता में खुशी छाई हुई हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाडी संख्या 09748, अनुपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अनुपगढ़ से प्रतिदिन प्रातः 06.25 बजे रवाना होकर 06.56 बजे केशवनगर हाल्ट पर ठहराव कर सूरतगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवा का कल्याण कोट से सूरतगढ़ के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत्त रहेगा।इसी प्रकार गाडी संख्या 09751, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल रेलसेवा सूरतगढ़ से प्रतिदिन शाम 6 बजे रवाना होकर 07.07 बजे केशवनगर हाल्ट पर ठहराव करेगी
गाडी संख्या 09747, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से संचालन समय में परिर्वतन किया गया है। यह रेलसेवा सूरतगढ़ से अपने निर्धारित समय 04.20 बजे के स्थान पर 04.15 बजे रवाना होकर एवं 04.24 बजे भगवानसर, 04.35 बजे सरदारगढ़, 04.42 बजे सरूपसर, 04.53 बजे रघुनाथगढ़, 05.01 बजे कल्याण कोट, 05.10 बजे श्रीविजयनगर, 05.27 बजे रामसिंहपुर एवं 05.41 बजे बैरोर होते हुए अपने निर्धारित समय 06.05 बजे अनुपगढ़ पहुचेगी। श्री शशिकिरण के अनुसार ये ठहराव 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिये जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।