Bihar Train Accident: समस्तीपुर। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अंदर एक बैग के अंदर रखे बारूद में गलती से आग लगने से हुए विस्फोट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के अनुसार, विस्फोट बुधवार दोपहर को हुआ जब भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस समस्तीपुर रेल स्टेशन के आउटर सिग्नल पर थी। आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की एक टीम तुरंत प्रभावित कोच में पहुंची, जिसमें ऊपरी बर्थ पर रखे बैग से धुआं निकलता पाया गया। Indian Railway
घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और ट्रेन को दरभंगा में अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी गई, जहां कोच के सभी यात्रियों से पूछताछ की गई। डीआरएम ने कहा, “मधुबनी जिले के रहने वाले दो यात्रियों, अरविंद मंडल और नवेंदु मंडल ने स्वीकार किया कि वे बैग के साथ ट्रेन में चढ़े थे, जिसमें वे आतिशबाजी बनाने के लिए बारूद ले जा रहे थे।” अधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– PM Kisan : किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान निधि की 15वीं क़िस्त जारी