सडक़ किनारे खड़ी बाइक में टकराया ट्रेलर, युवक की मौत

Hanumangarh News

रावतसर थाना क्षेत्र में धन्नासर कैंची के पास हुआ हादसा

हनुमानगढ़। सडक़ किनारे खड़ी बाइक में ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक की हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसा रावतसर थाना क्षेत्र में धन्नासर कैंची के पास हुआ। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार (48) पुत्र रामजीलाल नायक निवासी कुमथला, ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके भाई के लडक़े सोनू (23) पुत्र जीतराम व पालाराम पुत्र अमरसिंह निवासी कुमथला, जय हनुमान किरयाना स्टोर, ऐलनाबाद पर काम करते हैं। Hanumangarh News

उक्त फर्म के मालिक प्रमोद गर्ग की ओर से सोनू व पालाराम को रविवार को दुकान के काम में खल का सैम्पल लेने के लिए अपनी मोटर साइकिल नम्बर एचआर 44 एन 4491 देकर साडासर (राजस्थान) भेजा गया था। वहां से सैम्पल लेकर दोनों शाम करीब 4.30 बजे वापस रावतसर की तरफ आ रहे थे। धन्नासर कैंची से आगे आपणी योजना वाटर वक्र्स के पास पहुंचे तथा मुख्य सङक़ की साइड में मोटर साइकिल खड़ी कर लघुशंका करने के लिए उतरे। इतने में सामने से रावतसर की तरफ से ट्रेलर नम्बर आरजे 05 जीसी 3999 आया जिसके चालक ने ट्रेलर को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारी।

इससे सोनू के गंभीर चोट लगी तथा मोटर साइकिल दूर जाकर गिरी। मौके पर काफी लोग आ गए। सोनू को इलाज के लिए पालाराम ने रावतसर के अस्पताल पहुंचाया। रावतसर से रैफर करने पर सोनू को हनुमानगढ़ ले जाया गया। हनुमानगढ़ से रैफर करने पर श्रीगंगानगर ले जाते समय रास्ते में सोनू की मौत हो गई। पुलिस ने रावतसर के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक युवक सोनू का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शिशपाल के सुपुर्द किया। Hanumangarh News

सही लेवल अनुसार खाला निर्माण की मांग, किसानों ने जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here