जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में नागौर जिले में स्थित श्रीबालाजी के पास आज सुबह एक ट्रेलर की टक्कर से जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई तथा सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक एवं घायल मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा एवं दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मृतकोें में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं। 12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 31, 2021
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।