अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय किलियांवाली बाईपास पर आज दोपहर एक ट्राले की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्राले वाला काफी दूरी तक बाईक को घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम ओर मोर्चरी के लिए रखवाया है। मृतक
बाईक सवार श्रीमुक्तसर जिले के गांव का बताया जा रहा है। Abohar Road Accident
जानकारी के अनुसार बाईक नंबर पीबी 30 यू-6188 पर सवार युवक आज किल्लियांवाली रोड पर जा रहा था तो इसी दौरान एक घोड़ा ट्राला नंबर आरजे 07जीडी 8337 के चालक ने लापरवाही से उसमें टक्कर मार दी, जिससे वह काफी दूरी तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और उसे सरकारी अस्पताल में लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर सूचना मिलते ही एएसआई बहादर सिह पुलिस टीम सहित मौके पर गए और घटना का जायजा लेते हुए ट्राला व बाईक अपने कब्जे मे ले लिया। इधर मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला जिस पर दिवान चंद निवासी शेरगढ़ बोदीवाला जिला श्रीमुक्तसर साहिब लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar Road Accident
यह भी पढ़ें:– गिले-शिकवे हुए दूर, बैठक में पहुंचे ‘नाराज’ सभासद