नोएडा। (सच कहूं/जगदीश शर्मा) थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि 11ः30 बजे हीरो मोटर्स कंपनी के लेबर की शिफ्ट छूट रही थी, उसी समय नोएडा डिपो की बस दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी तभी बस की चपेट में 7 व्यक्ति आ गए जिनमें तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई है 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि करीब 11:30 कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे 7 लोगों को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई तथा एक को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:– देशभर में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या में हुई वृद्धि
जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने मृतकों की पहचान संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास (25 वर्ष) निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास (22 वर्ष) निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार, सतीश पुत्र प्रभा शंकर (25 वर्ष) निवासी कपूरी थाना मेजा जिला के रूप में की है इनकी मौके पर मृत्यु हो गयी थी। तथा गोपाल पुत्र आजाद (34 वर्ष )निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर की मृत्यु जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई, इसके अलावा घायलों की पहचान अनुज, धर्मवीर ,संदीप के रूप में की है तीनों कोगम्भीर रूप से घायल होने के चलते थाना बादलपुर के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें सफदरगंज दिल्ली में रेफर कर दिया है।
मृतकों के शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि रोडवेज बस थाने में भेजा गया है, पीडितों के परिजनों को सूचना दी गयी है।
प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।