हादसे में तीन बच्चों सहित पांच गंभीर, पीजीआई रैफर
-
झज्जर के इंडो अमेरिकन स्कूल की थी वैन
सच कहूँ/संजय भाटिया, झज्जर। झज्जर-सांपला मार्ग पर सोमवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां गांव गिरावड़ के पास एक सड़क हादसे (Accident in Jhajjar) में एक स्कूली वैन सड़क पर खड़े कैंटर से जा टकराई। वैन में कुल 9 बच्चें सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अगले हिस्सा बुरी तरह सेक्षतिगस्त हो गया। हादसे में वैन में सवार ती स्कूली बच्चों व बस के चालक और परिचालक के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है।
इन्हें यहां पास केही वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हांलाकि वैन में सवार अन्य स्कूली बच्चों को भी चोट आई है, लेकिन उन्हें मामूली चोटें होने के चलते उनका इलाज वर्ल्ड मेडिकल में ही किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे (Accident in Jhajjar) के दौरान वैन का अगला हिस्सा इतनी बुरी तरह से पिचक गया था कि हादसा स्थल के थोड़ी ही दूर पर काम कर रहे कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से बस के अगले हिस्से को खींचकर घायलों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें पास के ही वर्ल्ड मैडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही झज्जर के एसपी वसीम अकरम ,एसडीएम शिखा और सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मामले की जांच जारी: एसपी अकरम
पुलिस के मुताबिक स्कूल वैन झज्जर के इंडो अमेरिकन स्कूल की बताई जाती है जोकि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके गांव छोड़ने जा रही थी। उधर एसपी हादसे का निरीक्षण करने आए एसपी वसीम अकरम का कहना है कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों को समय रहते इलाज मुहैया कराए जाने की थी। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पाया गया है कि कहीं न कहीं इस मामले में वैन के चालक की लापरवाहीं भी हो सकती है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने घायलों के स्वास्थ्य की ली जानकारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ स्कूल बस सड़क हादसे (Accident in Jhajjar) की सूचना मिलते ही वर्ल्ड मेडिकल गिरावड़ कॉलेज पंहुचे। उन्होंने वर्ल्ड मैडिकल कॉलेज प्रबंधन गिरावड़ को सड़क हादसे में घायल छात्रों, स्कूल बस चालक व परिचालक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। धनखड़ ने घायलों का ईलाज कर रहे डॉक्टरों से उपचाराधीनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों व सीएमओ को सभी संभव मैडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने को कहा। धनखड़ ने वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में पंहुचे उपचाराधीन छात्रों के परिजनों से भी मुलाकात की और सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।