कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों का अब ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी चालान

Traffic Police Challan
सांकेतिक फोटो

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले या सड़कों पर थूकने वालों के चालान अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी बल्कि इसके लिए हर थाने में एक विशेष टीम होगी जो अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक तैनात रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के हर थाने में एक विशेष टीम कोरोना के नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने इत्यादि पर कार्रवाई करेगी।
ट्रैफिक पुलिस को कोरोना से संबंधित चालान नहीं काटने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना संबंधी चालान काटने के लिए उन्हें अलग से जो चालान बुक मिली थी, उसे भी लौटाने के लिए कहा गया है। यह आदेश इसलिए दिया गया है जिससे ट्रैफिक पुलिस दूसरी ड्यूटीज पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 नियम उल्लंघन पर अब दिल्ली पुलिस की हर डिवीजन कार्रवाई नहीं करेगी बल्कि अब से यह जिम्मेदारी दिल्ली के हर थाने में मौजूद स्पेशल टीम के पास होगी। पुलिस की यह स्पेशल टीम सिर्फ कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करेगी। दिशानिर्देश में कहा गया है कि अब दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ही कार्रवाई कर सकेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।