ट्रेफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण कसने को लेकर काटे 30 के चालान
हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। यातायात पुलिस ने गुरुवार दोपहर को जंक्शन में संगरिया (Traffic Police) मार्ग स्थित करणी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 30 दुपहिया वाहनों के चालान काटे। इस दौरान बिना हेलमेट पहने दुपहिया पर जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी रोककर उनसे समझाइश की। साथ ही वाहन नियम पालन का पाठ पढ़ाया। यह कार्रवाई यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जगमहेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील व कांस्टेबल नजरूल की ओर से की गई। हालांकि इस दौरान बगैर हेलमेट पकड़े गए कुछ दुपहिया वाहन चालकों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। किसी ने अस्पताल में रिश्तेदार भर्ती का हवाला दिया तो किसी ने कॉलेज की देरी होने के चलते हेलमेट भूलने की बात कही।
किसी ने अस्पताल तो किसी ने कॉलेज की देरी का दिया हवाला
अपनी गलती छुपाने के लिए कुछ वाहन चालकों ने हेलमेट ही लेने बाजार जा रहा था, आज ही पार्किंग से चोरी हो गया, चश्मे का नंबर बड़ा है, हेलमेट से दिक्कत होती है जैसे बहाने बनाए। कुछ वाहन चालकों की गाड़ी रोकी तो उन्होंने मोबाइल पर सिफारिश लगाते हुए पुलिसकर्मियों से बात कराने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के चलते किसी की एक न चली। सभी लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे गए। कुछ वाहन चालक पुलिस को देख दूसरी गलियों में भाग गए तो कुछ वापस मुड़ गए। पुलिस ने दस्तावेज सहित अन्य नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
- युवतियों व महिलाओं से भी समझाइश करते हुए उन्हें हेलमेट पहनने व धीमी गति से वाहन चलाने की हिदायत भी दी।
- चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया।
- जांच के दौरान दस्तावेजों में कमी पाए जाने व बिना हेलमेट दुपहिया चलाने पर 30 वाहनों के चालान काटे गए।
वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और यातायात के नियमों का पालन करें
यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि यातायात पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा किसी भी वाहन चालक को जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसके तहत प्रमुख स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए वाहनों की चेकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और यातायात के नियमों का पालन करें।
- कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाता पकड़ा गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक न सौंपे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।